चेन्नई। तमिलनाडु में सीएम विवाद सुलझ नहीं पा रहा है। पूर्व सीएम पन्नीरसेल्वम और शशिकला का खेमा राज्यपाल को सरकार बनाने के लिए पहले बुलाने का दावा कर रहे हैं। राज्यपाल भी कोई फैसला नहीं कर पा रहे हैं कि किसे पहले बुलाए। उधर, दोनों खेमों के नेताओं में जबरदस्त वाकयुद्ध भी बना हुआ है। एक-दूसरे को पार्टी को तोडऩे वाले और गद्दार कहने से भी नहीं चूक रहे हैं। सोमवार को यहां शशिकला नटराजन ने अपने घर पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं को कुछ इस तरह के विचार रखते हुए कहा कि पार्टी को तोडऩे की कोशिश की जा रही है। गद्दार पन्नीरसेल्वम का असली चेहरा अब दिखाई दे रहा है। लेकिन डरने की बात नहीं है। 33 साल के करियर में ऐसे 1000 पन्नीरसेल्वम देखें हैं। इस वजह से मैं डरती नहीं हूं। मीडिया से बातचीत में भी शशिकला ने यह बात दोहराते हुए कहा कि जयललिता की मौत के दिन में दुखी थी और अम्मा के पास रहना चाहती थी। पन्नीरसेल्वम व पांच मंत्रियों को बुलाकर उन्हें चार्ज संभालने को कहा था। मेरी सीएम बनने की इच्छा नहीं थी तब। बाद में पार्टी विधायकों ने फैसला करके सीएम बनने का फैसला किया। उधर, पन्नीरसेल्वम आरोप लगा रहे हैं कि उससे जबरदस्ती इस्तीफा लिया गया। अम्मा चाहती थी कि मैं ही सीएम रहूं, लेकिन शशिकला ने पार्टी, अम्मा के साथ धोखा किया है। दोनों ही खेमों ने सरकार बनाने का दावा ठोंक कर रखा है।

LEAVE A REPLY