जयपुर, 28 जुलाई। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी प्रदेश के गौरवमयी इतिहास को जानने के साथ ही हमारे महापुरूषों एवं लोक देवताओं के आदर्शों को आत्मसात कर सके, इसी भावना के साथ सरकार इन महापुरूषों के पेनोरमा तैयार करवा रही है।
राजे शनिवार को बीकानेर के देशनोक में करणी माता पेनोरमा के लोकार्पण समारोह तथा कतरियासर में जसनाथ मंदिर व माता काल्लदे मंदिर के दर्शन के बाद समारोह को संबोधित कर रही थीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि करणी माता ने गोरक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ ही सामाजिक भेदभाव को दूर करने संदेश दिया। उन्होंने जंगल, गोचर और ओरण भूमि को बचाने के लिए सामाजिक चेतना भी जाग्रत की। पर्यावरण संरक्षण के इन सिद्धांतों का अनुसरण करने से हम समय पर बरसात नहीं होने जैसी प्राकृतिक समस्याओं से बच सकते हैं।
मुख्यमंत्री ने बीकानेर के कतरियासर में जसनाथ मंदिर तथा काल्लदे माता मंदिर के दर्शन भी किए। यहां उन्होंने कहा कि गुरू जसनाथ महाराज की तपोभूमि कतरियासर में जसनाथ पेनोरमा की डीपीआर बनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत सरकार वरिष्ठ नागरिकों की हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा का सपना पूरा कर रही है। सरकार सभी 36 कौमों को साथ लेकर प्रदेश के विकास के लिए काम कर रही है। दोनों मंदिरों के पुजारियों ने राजे को पूजा-अर्चना कराई।