Panther
जयपुर। रविवार को जयपुर के राइसर रेंज स्थित एक 80 फीट गहरे कुएं में गिरे पैन्थर को बचाव दल ने सफलतापूर्वक बचा लिया है। वन्य जीव के डॉ. अरविन्द माथुर के अनुसार पेन्थर अब सुरक्षित है जिसे वापस जुगल में छोड दिया गया है।
डॉ. अरविन्द माथुर ने बताया कि रविवार को गहरे कुएं में पेन्थर के गिर जाने की सूचना पर डॉ अरविंद माथुर, वरिष्ठ पषु चिकित्सा अधिकारी, चिड़ियाघर, जयपुर व टीम के अन्य सदस्यों सुरेश चौधरी, दिग्विजय सिंह, शिव दयाल जाट, गौरव बिश्नोई, जितेंद्र मीना, नानूराम कोहली, राकेश खटाना और अन्य ने तुरन्त मौके पर पहुंच कर बचाव शुरू कर पेन्थर को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया। नाहरगढ बॉयोलोजिकल पार्क के डॉ अरविंद माथुर के अनुसार लेपर्ड नर प्रजाति का व लगभग 2 वर्ष का है। स्वास्थ्य मूल्यांकन के लिए आवश्यक दवाएं दी गई व रक्त के नमूने एकत्रित किए गए थे। स्वस्थ पाया जाने पर लेपर्ड को जंगल में पुन: सुरक्षित छोड दिया गया है।

LEAVE A REPLY