जयपुर। जवाहर कला केंद्र (जेकेके) में आज स्कूली बच्चों के लिए ऑस्ट्रेलिया की हिट पररिवारिक फिल्म पेपर प्लेन्स की विषेष स्क्रीनिंग की गई। यह कार्यक्रम ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें महाराजा सवाई मानसिंह विद्यालयए अष्ठा इंटरनेशनल स्कूल एवं भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम जैसे स्कूलों के 200 से अधिक छात्रों व टीचर्स ने 2015 की इस पारिवारिक फिल्म का लुत्फ उठाया। फिल्म स्क्रीनिंग के बाद स्टूडेंट्स ष्द पेपर पायलेट्सष् वर्कषाॅप में भी शामिल हुए, जो प्रोफेषनल प्लेन मेकर्स व इन्वेंटर्स डायलन पार्कर व जेम्स नाॅर्टन द्वारा ली गईए जो फिल्म के इंस्पायरेटर्स भी थे। एयरफोर्स की यूनिफाॅम्र्स पहने व ष्द पेपर पायलेट्सष् के बैज लगा. डिलन व जेम्स ने स्टूडेंट्स को पेपर फोल्ड कर अलग.अलग प्रकार के पेपर प्लेन बनाने की विभिन्न तकनीकें सिखाईं। स्टूडेंट्स को प्लेन बनाने के लिए पेपर दिए गए थे, ताकि वे सिखाए जा रहे तरीकों के अनुसार पेपर प्लेन बना सकें। इनमें स्टूडेंट्स ने ग्लाइडर्सए एयरोबेटिक्स एवं अनयुज्वल पेपर प्लेन तैयार किए। इसके साथ स्टूडेंट्स को पेपर प्लेन व वास्तविक प्लेन की समानताओं की जानकारी भी दी गई, जिसमें प्लेन की संरचनाए ड्रग, स्टेबिलिटी व लाॅन्च के बारे में बताया गया। स्टूडेंट्स को फिल्म व वर्कषाॅप जैसे नवीन माध्यमों का उपयोग करके विज्ञानए गुरुत्वाकर्षण और बल की अवधारणाओं को समझाना इस वर्कषाॅप का प्रमुख उद्देष्य था।

LEAVE A REPLY