Paradise Papers: Apple even transmits its black money out

सेन फ्रांसिस्को। पैराडाइज पेपर्स दस्तावेजों के अनुसार प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एपल ने विदेश में कमाए अपने मुनाफे की बड़ी राशि आयरलैंड से ब्रिटिश आइल स्थानांतरित किया जिसे कर चोरी के लिहाज से पनाहगाह माना जाता है। एपल ने एक आनलाइन पोस्ट में इसकी पुष्टि की है और कहा कि इसके तहत उसने यह सुनिश्चित किया कि अमेरिका उसके कर दायित्वों व भुगतान में कोई कमी नहीं हो। अनेक मीडिया संगठनों ने लीक दस्तावेजों पेराडाइज पैपर्स के हवाले से इस आशय के समाचार प्रकाशित किए हैं।

इनके अनुसार अमेरिका इस प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी ने 2013 में स्पष्ट रूप से कहा कि वह अपने करों का समुचित भुगतान कर रही है, इसके बाद उसने अपनी विदेशी नकदी का एक बड़ा हिस्सा चैनल आइलैंड केजर्सी में स्थानांतरित कर दिया। खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय समूह आईसीआईजे ने कुछ मीडिया घरानों के साथ साझा किए गए दस्तावेजों में यह खुलासा किया कि है कि धनी व प्रभावशाली लोग करों से बचने के लिए कैसे कैसे तरीके अपना रहे हैं। एपल ने एक लंबी पोस्ट में लिखा है कि उसने 2015 में आयरलैड के कड़े कर कानूनों को अपनाने के लिए निगमित बदलाव करते हुए मुनाफे को जर्सी स्थानांतरित किया। एपल के अनुसार एपल की अनुषंगी जो कि विदेशी नकदी रखती है, जर्सी, ब्रिटेन का नागरिक बन गई ?ताकि विशेष रूप से यह सुनिश्चित किया जा सके कि अमेरिका को कर दायित्वों व भुगतानों में कोई कमी नहीं हो।

LEAVE A REPLY