– जयपुर के एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने सिंधी कैम्प थाने में लगाया परिवाद
जयपुर। पदमावती फिल्म को लेकर राजपूत राजा-महाराजाओं और राजपूत समाज पर टिप्पणी करने वाले लेखक जावेद अख्तर के खिलाफ सिंधी कैम्प थाने में परिवाद पेश किया है। जयपुर के ओसियन पार्क बिल्डिंग क्रांतिचन्द्र रोड बनीपार्क के एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने यह परिवाद दिया है। परिवाद में बताया है कि जावेद अख्तर की टिप्पणी से एक धर्म, जाति और उसके इतिहास पर चोट पहुंचाई गई है। जावेद अख्तर ने राजपूत समाज के राजा-महाराजाओं व इतिहास पर अपमानजक टिप्पणी की है।
उनकी टिप्पणी वैमनस्य पैदा करने वाली है और सामाजिक सौहार्द बिगाडऩे वाली है। जावेद अख्तर के अपमानजनक व अमर्यादित बयान से राजपूत समाज की सामाजिक मान-मर्यादा, उनके इतिहास, बलिदान और देश के प्रति समर्पण भावना को ठेस पहुंची है। जावेद का यह कृत्य मानहानिकारक व गैर कानूनी है। इसलिए जावेद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कानूनी कार्यवाही शुरु की जाए। गौरतलब है कि पदमावती फिल्म को लेकर राजपूत समाज के विरोध प्रदर्शनों पर सवाल उठाते हुए लेखक जावेद अख्तर ने बयान दिया था कि राजपूत राजा-महाराजाओं ने अंग्रेजों के साथ कभी लड़ाई लड़ी नहीं और हमेशा उनके दरबार में हाजिरी लगाते रहे हैं। जावेद के इस बयान की राजपूत समाज के साथ मुस्लिम समेत अन्य सामाजिक संगठनों ने निंदा की है।