जयपुर। भाजपा में मुख्यमंत्री की दौड़ के बीच राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने बड़ा बयान दिया है। जयपुर में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने साफ कर दिया कि राजस्थान में पीएम मोदी के चेहरे पर चुनाव हुए हैं, इसलिए सीएम फेस का फैसला संसदीय बोर्ड करेगा। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव किसी एक के फेस पर नहीं हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर यह चुनाव हुए हैं, अब मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला भी संसदीय बोर्ड की बैठक में ही तय होगा। प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह मंगलवार को सीपी जोशी के आवास पर पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आवास पर विधायकों की मुलाकात पर तो कुछ नहीं बोला, लेकिन उन्होंने इस बात को लेकर साफ कर दिया कि भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के आवास पर मंगलवार सुबह से ही विधायकों का मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जोशी से मिलने कई विधायक पहुंचे हैं। इनमें शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र भाटी, सांगानेर विधायक भजनलाल शर्मा, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा का नाम शामिल है। हालांकि, विधायक गोपीचंद मीणा के सुर बदला नजर आया। मीणा एक दिन पहले वसुंधरा के आवास पर भी पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने कहा था कि वसुंधरा राजे ही सर्वमान्य नेता हैं, उन्हें मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए, लेकिन आज जब उनसे पूछा गया कि आप आज सीपी जोशी से मुलाकात करने आए हैं तो उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते शिष्टाचार मुलाकात करने के लिए वे यहां पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि संगठन का जो निर्णय है, वही सर्वोपरि होना चाहिए। प्रधानमंत्री हमारे नेता हैं, पार्लियामेंट्री बोर्ड जो तय करेगा हम उसे स्वीकार करेंगे।
-सुब्रमण्यम स्वामी ने वसुंधरा को मुख्यमंत्री बनाने की पैरवी की
भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने वसुंधरा राजे को राजस्थान की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की पैरवी की है। उन्होंने कहा कि मेरी राय में वसुंधरा राजे को राजस्थान में मुख्यमंत्री बनाना चाहिए क्योंकि उनके पास अनुभव और एमएलए भी है। इसलिए राजस्थान में वसुंधरा राजे को ही मुख्यमंत्री बनना चाहिए, यह मेरी पर्सनल राय है। यह बात उन्होंने आज जोधपुर में एयरपोर्ट पर मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में कही। एक कार्यक्रम में भाग लेने आए डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व के कारण राजस्थान सहित तीन राज्यों में भाजपा सरकार बनी है। भाजपा की इस जीत का पूरा श्रेय मैं हिंदुत्व को दूंगा। इससे पहले जोधपुर पहुंचने पर सुब्रमण्यम स्वामी के करीबी युवा उद्यमी समाजसेवी हितेश जैन ने उनकी अगवानी की। बाद में सुब्रमण्यम स्वामी हितेश जैन के निवास पर पहुंचे तथा उनके परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी निफ्ट में आयोजित इवेंट टेडएक्स में हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम के बाद वे वापस दिल्ली रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY