Parliamentary committee will make recommendations on other issues including amendment of food content rates in Parliament

नयी दिल्ली। संसद की खाद्य प्रबंधन से संबंधित पुनगर्ठित संयुक्त समिति संसद भवन परिसर में परिचालित रेलवे कैटरिंग इकाइयों की खाद्य सामग्री की दरों में संशोधन तथा इन इकाइयों को प्रदान की जा रही सब्सिडी समेत अन्य मुद्दों पर विचार करेगी । लोकसभा सचिवालय की विधायी शाखा के बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, लोकसभा अध्यक्ष ने राज्यसभा के सभापति से विचार विमर्श करते हुए संसद की खाद्य प्रबंधन से संबंधित संयुक्त समिति का पुनर्गठन करते हुए ए पी जितेन्द्र रेड्डी को इस समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है।

समिति संसद भवन परिसर में रेलवे द्वारा परिचालित कैटरिंग की खाद्य सामग्री की दरों में संशोधन पर विचार करेगी । समिति सदस्यों को बेहतरीन कैंटिन सुविधा प्रदान करने के साथ ही रेलवे कैटरिंग को प्रदान की जाने वाली सब्सिडी पर भी विचार करेगी। समिति का कार्यकाल एक वर्ष होगा । समिति के सदस्यों में लोकसभा से डा. रत्ना डे, रमा देवी, डा. हिना विजयकुमार गावित, डा. के गोपाल, हरिन्दर सिंह खालसा, बी वी नाइक, एन के प्रेमचंद्रन, परवेश साहिब सिंह वर्मा शामिल हैं । राज्यसभा सदस्यों में रीताब्रत बनर्जी, मानस रंजन भूनिया, जनार्द्धन द्विवेदी, एस मलिक और माजिद मेनन शामिल हैं ।

LEAVE A REPLY