नई दिल्ली। आखिरकार लंबी खिंचतान के बाद गोवा में मनोहर पार्रिकर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ही ली। वे गोवा के चौथी मर्तबा सीएम बने हैं। पर्रिकर के साथ ही एमजीपी के मनोहर अजगांवकर व निर्दलीय विधायक रोहन खुंटे ने सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल ने पर्रिकर को सदन में बहुमत सिद्ध करने के लिए 15 दिन का समय दिया था। शपथ ग्रहण के बाद सीएम पर्रिकर ने कहा कि गोवा में भाजपा सरकार के गठन के लिए जो समर्थन मिला वो सिर्फ विकास के लिए हैं। कांग्रेस को समर्थन देने के लिए कोई भी विधायक तैयार नहीं था। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि जब आपके पास बहुमत था तो आप राज्यपाल के पास क्यों नहीं गए। गोवा में किसी पार्टी को बहुमत नहीं मिला, लेकिन 22 विधायक एक साथ हुए। यह चुनाव के बाद का गठबंधन है। इससे पूर्व कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पर्रिकर को 16 मार्च तक विधानसभा में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY