Parsekar Samaj of Kargeshwara temple

जयपुर। गुलाबी नगर के छोटी चैपड़ स्थित प्राचीन रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर के पुननिर्माण के दौरान धरोहर बचाओं समिति के द्वारा की जा रही कारसेवा अभियान के छठे दिन पारीक समाज के लोगो ने ने श्रमदान करके कारसेवा की।
धरोहर बचाओं समिति के संरक्षक भारत शर्मा ने बताया की जयपुर शहर की आस्था का केन्द्र श्री रोजगारेश्वर महादेव मन्दिर के पुनर्मिाण के दौरान कारसेवा अभियान के छठे दिन आज पारीक समाज के लोगो ने श्रमदान करके कारसेवा की।

सर्वप्रथम समाज के लोगो ने श्री रोजगारेश्वर महादेव का अभिषेक कर पूजा अर्चना की तत्पश्चात ही वहां कार्य कर रहे कारीगर एवं मजदूरों का सहयोग कर श्रमदान करके कारसेवा की गई। इस अवसर पर दिनेश पारीक, रमेश पारीक, नीलम पारीक, प्रमिल श्रीकांत पुरोहित, मुकेश पारीक, आशिष पारीक, चन्द्रप्रकाश पारीक, सुरेश पारीक, जर्मन पारीक, सुदिषण पारीक, अर्जुन पारीक सहित समाज के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे। बुधवार 24.01.2018 को रैगर समाज द्वारा रोजगारेश्वर मंदिर में कारसेवा की जायेगी।

LEAVE A REPLY