नई दिल्ली। पाकिस्तान सरकार की ओर से पोषित आतंकी संगठनों को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। प्रमुख पश्तून सामाजिक कार्यकर्ता ने दावा किया कि पाकिस्तान में आतंकी शिविरों की फं डिंग के लिए पाक सरकार पश्तून महिलाओं को सेक्स स्लेव के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। यह आरोप सामाजिक कार्यकर्ता उमर दाऊद खटक ने लगाए हैं। अफगानिस्तान में रह रहे उमर का कहना है कि पाकिस्तानी सेना ने स्वात और वजीरिस्तान इलाकों के घरों को तबाह कर दिया है और सैकड़ों पश्तून लड़कियों को अगवा कर लाहौर में सेक्स स्लेव की तरह इस्तेमाल करने ले गए हैं। पाकिस्तान ने पश्तूनों को बहुत भ्रमित कर लिया है। अब हम और पागल नहीं बनेंगे। हम पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए पश्तूनिस्तान लिबरेशन आर्मी बना रहे हैं। यह आतंक का खात्मा करेगी। उमर ने दावा किया कि पाकिस्तानी सेना के अत्याचारों से बचने के लिए 5 लाख से ज्यादा लोग इस इलाके से भागकर अफ गानिस्तान आ गए हैं। गौरतलब है कि पश्तून पाकिस्तान का तीसरा सबसे बड़ा जातीय समूह है, जिस पर तालिबान और सुरक्षाबल कहर ढहा रहे हैं।

LEAVE A REPLY