अनूठे ढंग से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
इस अवसर पर चौपाटियों को खासतौर पर सजाया जाएगा
देशभक्ति माहौल में स्वागत होगा आगुन्तकों का सुबह से शाम तक होगी लाइव बैंड की प्रस्तुति आगुन्तक कर सकेंगे लजीज व्यंजनों के साथ गणतंत्र दिवस सेलिब्रेट
जयपुर। आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जयपुर चौपाटी मानसरोवर और प्रताप नगर पर दिन भर देशभक्ति गाने चलेंगे। इस अवसर पर चौपाटियों को खासतौर पर सजाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इन दोनों चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। इस अवसर पर आने वाले लोगों की फरमाइश पर देशभक्ति गाने चलेंगे। इस तरह यहां आने वाले लोग गणतंत्र दिवस को अनूठे ढंग से सेलीब्रेट कर सकेंगे। आगुन्तक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद लेंगे।

LEAVE A REPLY