जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की उदयपुर-एसयू टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल बिछडी तहसील कुराबड़ जिला उदयपुर के एवं पटवारी एवं ग्राम रोजगार सहायक (संविदाकर्मी) को परिवादी से नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की उदयपुर-एसयू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी कृषि भूमि में नाम संशोधन के पश्चात म्यूटेशन खुलवाने की एवज में पटवारी अखिलेश जरोली ने 15 हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है। परिवादी के आग्रह पर 13 हजार रुपये की रिश्वत राशि पर सहमत हुआ। एसीबी की उदयपुर-एसयू टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी अखिलेश जारोली एवं ग्राम रोजगार सहायक (संविदा कर्मी) वरदी चन्द्र नौ हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि सत्यापन के दौरान तीन हजार रुपये रिश्वत के रूप मे प्राप्त कर लिए थे एवं कार्रवाई के दौरान रिश्वत राशि 10 हजार रुपये प्राप्त कर उसमें से एक हजार रुपये परिवादी को पुनः लौटा दिये।
- अजब गजब
- शासन-प्रशासन
- एसीबी
- कंज्यूमर
- करियर
- कर्मचारी संघ
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- राज्य
- जयपुर