नयी दिल्ली: हीरा, सोना, चांदी के आभूषण बेचने वाली कंपनी पीसी ज्वैलर्स का एकल शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 40.83 प्रतिशत बढ़कर 150.59 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी का बिक्री कारोबार अच्छा रहा। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। उसने कहा कि पिछले साल इसी अवधि में उसे 106.93 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था।
चालू वित्त वर्ष के दौरान जुलाई से सितंबर अवधि में कंपनी की कुल आय 18.78 प्रतिशत बढ़कर 2,642.98 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अवधि में उसका कारोबार 2,225 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी का घरेलू स्तर का कारोबार आलोच्य अवधि के दौरान 30.10 प्रतिशत बढ़कर 1,850.96 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले इसी अविध में घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,422.70 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च भी हालांकि कुछ ज्यादा रहा। आलोच्य तिमाही में व्यय बढ़कर 2,425.15 करोड़ रुपये हो गया जबकि एक साल पहले यह 2,072.34 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) को एक प्रमुख ढांचागत बदलाव बताते हुये कहा कि इससे अर्थव्यवस्था के सभी संगठित क्षेत्रों में कारोबार बाधित हुआ है और आभूषण क्षेत्र जिसका बड़ा कारोबार असंगठित क्षेत्र में होता है पर इसका ज्यादा असर पड़ा है। ‘‘नोटबंदी और जीएसटी के लागू होने से हमें हमारा बाजार हिस्सा बढ़ाने में मदद मिली है क्योंकि अब उद्योग संगठित क्षेत्र की तरफ बढ़ रहा है।’’