मेदिनीनगर। प्रधानमंत्री मोदी के मेदिनीनगर में रैली के मद्देनजर भाजपा ने अपनी तैयारीयों का जायजा लिया और रैली में आने वाले सभी लोगों पर सख्त नगर रखी जाएगी। साथ ही जनसभा में कोई भी काली वस्तु साथ में लेकर आने पर रोक लगा दी गई है। पलामू जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सुरक्षा कदमों के तहत प्रधानमंत्री की जनसभा में काले रंग की चीजों को साथ लाने पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इसका सख्ती से पालन किया जाएगा। महथा ने बताया कि काले कपड़े, रिबन आदि लेकर किसी भी व्यक्ति को जनसभा में नहीं आने दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन दिनों राज्य में पारा टीचर रघुबर दास की सरकार से नाराज होकर अपनी मांगों के सिलसिले में आंदोलन कर रहे हैं और इसी के तहत पुलिस ने एहतियात के तौर पर पांच जनवरी को काली वस्तुओं के उपयोग पर रोक लगा दी है।
पीएम मोदी की आम सभा पांच जनवरी को झारखंड के मेदिनीनगर में चिंयाकी हवाईअड्डे के समीप होनी है। यह कार्यक्रम बिहार एवं झारखंड की संयुक्त बहुद्देशीय जल परियोजना, उत्तर कोयल जलाशय, मंडल डैम के सिलसिले में है, जहां उक्त तिथि को प्रधानमंत्री मोदी आधारशिला रखेंगे।