नई दिल्ली। अपनी शुरुआत से ही विवादों में रहे टीवी सिरियल पहरेदार पिया की अब नहीं आएगा टीवी पर क्योंकि सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की तस्दीक की है कि यह सिरियल अब टीवी पर प्रसारित नहीं होगा। चैनल का कहना है कि हालांकि कई लोगों को इस फैसले से निराशा भी हो सकती है। हम सभी दर्शकों के शुक्रगुजार हैं और अनुरोध करते हैं कि आप हमारे आने वाले नए शो का समर्थन करें। बेमेल जोड़ी का विवाह को दिखाता ये सीरियल शुरू से ही आलोचनाओं का शिकार रहा है। बढ़ते विवाद के बाद ये सिरियल बनाने वाले निर्माताओं को प्रेसवार्ता कर सफाई देनी पड़ी थी। हालांकि कहानी एक राजपूत लड़की की है जो अपने पिता को वचन देती है जिसके तहत उसे 9 साल के बच्चे की पत्नी बनना पड़ेगा।

मगर यह सब दर्शकों के गले नहीं उतरा और उन्होंने इस शो को बंद करने की मांग कर डाली। मानसी जैन नाम की एक लड़की शो को बैन करने के लिए याचिका दायर की थी जो सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी को भेजी गई थी। इस याचिका में कहा गया है, ‘पहरेदार पिया की सीरियल में एक 10 साल के लड़को को अपने से दोगुनी उम्र की लड़की का पीछा करते और उसकी मांग में सिंदूर भरते हुए दिखाया जा रहा है। ये सीरियल रात 8:30 बजे सोनी टीवी पर आता है जो कि फैमिली टाइम होता है। इस सीरियल से दर्शकों की मानसिकता प्रभावित होगी। हम सभी इस सीरियल पर बैन चाहते हैं। हम नहीं चाहते कि हमारे बच्चे ये सीरियल देखकर प्रभावित हों। सीरियल बैन करने के लिए इस याचिका पर साइन करें।’ स्मृति ईरानी ने भी ये गुहार सुनते हुए मामले को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स (बीसीसीसी) के पास आगे बढ़ा दिया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बीसीसीसी से शो के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने को कहा था जिसके बाद इसका टाइम बदल दिया गया था।

LEAVE A REPLY