Pekko can be brought by the end of this month: Punjab Government

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट की एक उप समिति से कहा है कि पंजाब संगठित अपराध नियंत्रण कानून (पीकोका) पर काम तेज किया जाए। इसका उद्देश्य सीमावर्ती राज्य में संगठित अपराध पर लगाम कसना है और इसे इस महीने के अंत तक लाया जा सकता है। एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि राज्य में कानून-व्यवस्था की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक के दौरान कल ये निर्देश दिए गए। कानून इस महीने के अंत तक लाया जा सकता है। राज्य में संगठित अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को और शक्ति देने का मुद्दा डीजीपी सुरेश अरोड़ा द्वारा उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री का आदेश सामने आया है।

उन्होंने बैठक में कहा कि अपराधियों से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए पुलिस को और शक्ति देने की जरूरत है जिसके लिए पीकोका जैसे कानून की अत्यंत जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस बात से सहमत थे कि अपराधियों में डर होना जरूरी है। प्रस्तावित कानून में सुनिश्चित किया जाएगा कि उनसे कड़ाई से निपटने में पुलिस को बाधा नहीं पहुंच सके।

LEAVE A REPLY