जयपुर. जयपुर में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के दौरान करतारपुरा नाले में बहे युवक आयुष गर्ग का दो दिन बाद भी शव नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों के साथ प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस सदस्य कमल शर्मा, कांग्रेस नेता अक्षय जैन और शशि राही ने जिला प्रशसन को चेतावनी दी है कि यदि आयुष गर्ग के बारें में जल्द पता नहीं किया गया तो बड़े आंदोलन का आगाज किया जाएगा। नाले में बहे युवक का शव दो दिन बाद भी नहीं मिलने पर गुस्साए लोगों के साथ पहले बाईस गोदाम पुलिया और फिर टोंक रोड़ पर धरना देने के दौरान प्रदेश कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि दो दिन पहले एक युवक नाले में बह गया और दो दिन बाद भी उसके बारें में जिला प्रशासन पता नहीं लगा पाया है, ऐसे में यदि जयपुर में कभी बाढ़ की स्थिति हो जाए तो यहाँ के वाशिंदे प्रशासन की लापरवाही के चलते कहाँ जायेंगे।
कांग्रेस महासचिव महेश शर्मा ने कहा कि करतारपुरा नाले पर पूर्व में भी ऐसे हादसे होते रहे है परन्तु इसके बावजूद भी प्रशासन आँखें मूंदे बैठा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन पहले से ही यदि जागरूक होता तो नाले को ढकवाने का काम पूर्व में करता या ज्यादा आवाजाही वाली रपट पर दोनों ओर रेलिंग लगवाता, लेकिन प्रशासन ने ऐसा नहीं करवाया। उन्होंने कहा कि इससे साबित होता है कि प्रशासन कितना लापरवाह है और इनकी लापरवाही की सजा जनता भुगत रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की इसी लापरवाही के चलते एक परिवार को अपना चिराग खोना पड़ा है।