जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज पार्कों और हैल्थ जिमों में कांग्रेस की ओर से जन-सम्पर्क करके भाजपा के भ्रष्टाचार और कुषासन के विरोध में कांग्रेस पार्टी को वोट देने की जनता से अपील करते हुये लोगों से समर्थन मांगा। पार्कों में सुबह माॅर्निंग वाॅक करने वाले वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और युवाओं ने भाजपा सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल को जनविरोधी और भ्रष्टाचारी षासन बताते हुये खाचरियावास को भरोसा दिया कि इस बार जयपुर की जनता ने निर्णय ले लिया है कि भाजपा के झूठे वायदों को खारिज करके कांग्रेस पार्टी को जीतायेगें।
पार्कों में स्थित लोगों को सम्बोधित करते हुये प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में पूरे राजस्थान में तानाषाही, जुल्म, अन्याय, भ्रष्टाचार और कुषासन का बोलबाला रहा है, जनता की सुनने वाला कोई नहीं हैं। ऐसे में जब चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है तब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर राजस्थान के दर्द को मिटाने की जिम्मेदारी निभानी होगी, इसके लिये जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील करनी होगी। इस अवसर पर लोगों ने खाचरियावास को भरोसा दिलाया और संकल्प लिया कि वे सब कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करेगें, कांग्रेस का प्रचार करेगें और भाजपा सरकार का अंत करके भाजपा ने जो धोखा दिया है उसका मुंहतोड जवाब देगें।
खाचरियावास ने कहा कि पार्कों में, जिम में, थडीयों और काॅलोनियों में कांग्रेस के जन-सम्पर्क अभियान को जनता का भारी समर्थन मिल रहा है, लोग स्वयं आगे आकर कांग्रेस पार्टी को नोट-वोट दोनों दे रहे हैं, जनता का आगे आकर आर्थिक सहयोग करना और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का वादा करना कांग्रेस के लिये षुभ संकेत हैं। आने वाले समय में कांग्रेस की सरकार बनेगी, प्रदेष के सभी वर्गों को साथ लेकर राजस्थान की जनता की भलाई के लिये कांग्रेस पार्टी काम करेगी।