People are targeting Dhoni unnecessarily: Kohli
Indian cricket captain Mahendra Singh Dhoni (L) celebrates with his teammate Virat Kohli (r) after winning the third ODI (One Day International) cricket match between Bangladesh and India at the Sher-e-Bangla National Cricket Stadium in Dhaka on June 24, 2015. AFP PHOTO / MUNIR UZ ZAMAN (Photo credit should read MUNIR UZ ZAMAN/AFP/Getty Images)
नयी दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के ह्निशिंग कौशल की लगातार हो रही आलोचना से आजिज आ चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली नेआलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि उनके समेत दूसरों की नाकामियों की अनदेखी करके धोनी को बेवजह निशाना बनाया जा रहा है। धोनी ने दूसरे टी20 में 37 गेंद में 49 रन बनाये थे और विशेषज्ञों ने कहा था कि भारत की हार की एक वजह यह भी रही कि धोनी ने काफीगेंदें खराब की । वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि किसी युवा को टी20 में जगह देनी चाहिये जबकि वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि टीम प्रबंधन कोचाहिये कि धोनी को टीम में उनकी भूमिका के बारे में बताये ।कोहली ने कहा ,ह्यह्य उनके मैदान पर उतरने के समय रनरेट 8 . 5 या 9 .5 रहता है । विकेट भी वैसा नहीं रहता जैसे नयी गेंद के समय रहता है। क्रीज पर जम चुके बल्लेबाजों के लिये रन बनाना आसान रहता है । निचले क्रम पर हमेशा मुश्किल होती है । आपको यह सब भी ध्यान मेंरखना चाहिये ।ह्णह्ण कोहली ने कहा ,ह्यह्य मुझे समझ में नहीं आ रहा कि उन्हें निशाना क्यो बनाया जा रहा है । यदि बतौर बल्लेबाज मैं तीन बारनाकाम रहता हूं तो कोई मुझ पर उंगली नहीं उठाता क्योंकि मैं 35 बरस का नहीं हूं ।ह्णह्ण उन्होंने कहा ,ह्यह्य वह अभी भी फिट हैं और सारे टेस्टपास कर रहे हैं । वह मैदान पर टीम के प्रदर्शन में हरसंभव योगदान दे रहे हैं ।श्रीलंका और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका प्रदर्शन उम्दा रहा। कोहली ने कहा कि आलोचना करने वालों को यह समझना चाहिये कि धोनी को मैदान पर कितना समय मिल रहा है ।उन्होंने कहा ,ह्यह्य इस श्रृंखला में उन्हें ज्यादा समय नहीं मिला । आपको समझना चाहिये कि वह किस क्रम पर बल्लेबाजी के लिये उतर रहे हैं ।उस मैच में हार्दिक पंड्या भी रन नहीं बना सके तो हम एक आदमी को निशाना कैसे बना सकते हैं । हार्दिक पिछले टी20 मैच में भी जल्दीआउट हो गया था । ऐसे में एक व्यक्ति को बेवजह निशाना बनाना सही नहीं है।ह्णह्ण उन्होंने कहा कि धोनी के मामले में संयम बरतने की जरूरत है ।उन्होंने कहा ,ह्यह्य लोगों को सब्र से काम लेना होगा । धोनी को पता है कि वह कहां है । वह काफी समझदार हैं और उनके लियेफैसला लेने का अधिकार सिर्फ उन्हीं को है ।

LEAVE A REPLY