जयपुर। प्रदेश के जालोर, सिरोही, पाली एवं बाड़मेर सहित बाढ़ प्रभावित जिलों में आपदा एवं राहत कार्यों के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों ने एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देने की घोषणा की है।
इसके साथ ही प्रवासी राजस्थानी एवं उद्यमी बाबूलाल एम. भंसाली ने भी एक करोड़ रुपए का चेक बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ सीएम वसुन्धरा राजे को सौंपा। बुधवार को सीएम आवास निवास पर आरएएस एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एसोसिएशन अध्यक्ष पवन अरोड़ा के नेतृत्व में भेंटकर बाढ़ पीडि़तों के लिए एक दिन का वेतन देने की बात कही।
इस दौरान भंसाली ने कहा कि प्रवासी राजस्थानी होने के नाते प्राकृतिक आपदा की इस मुश्किल घड़ी में फंसे प्रदेशवासियों की मदद करना मेरा दायित्व है। उन्होंने सीएम राजे के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा आपदा प्रभावितों के लिए चलाए जा रहे राहत कार्यों की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि उनके इस छोटे से योगदान से दूसरों को भी इस पुनीत कार्य में आगे बढ़कर मदद करने की प्रेरणा मिलेगी।