People have clearly understood the decision of the two things: Raja

कोयंबटूर। द्रमुक के वरिष्ठ नेता ए राजा ने आज कहा कि लोगों ने टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामला में अदालत के फैसले को स्पष्ट रूप से समझा है और उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह राज्य में अगले विधानसभा चुनाव में प्रदर्शित होगा। राजा ने यहां पार्टी समर्थकों द्वारा गर्मजोशी से अपना स्वागत किए जाने का जिक्र करते हुए संवाददाताओं से कहा कि यह इस बारे में संकेत है कि लोगों ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में अदालत के फैसले को स्पष्ट रूप से समझा है। उन्होंने कहा कि यह तमिलनाडु के अगले विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित होगा। गौरतलब है कि दिल्ली की एक विशेष अदालत ने टूजी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला मामले में 21 दिसंबर को राजा, कनीमोई और 15 अन्य को बरी कर दिया था।

LEAVE A REPLY