भारत माता के जयकारे से रोकने के मामले में सीएम वसुंधरा राजे ने कांग्रेस को घेरा
जयपुर। बीकानेर से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला के अपने समर्थक को भारत माता के जयकारे से रोकने का मामला तूल पकडऩे लगा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग कांग्रेस और बीडी कल्ला पर कमेंट कस रहे हैं तो भाजपा ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेरा है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि बीकानेर के इस घटनाक्रम से कांग्रेस का नकाब उतर गया है और उसका असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है। जो लोग भारत माता की जय का विरोध करते हैं। उन्हें देश की जनता कभी माफ नहीं करेगी। वसुंधरा राजे ने ट्विटर पर मैसेज पोस्ट करके कहा कि मैंने मीडिया के माध्यम से एक वीडियो देखा, जिसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बीडी कल्ला अपने समर्थकों को भारत माता की जय बोलने से मना कर रहे हैं। क्या यह कांग्रेस की देश विरोधी मानसिकता का परिचय नहीं है।
गौरतलब है कि दो दिन पहले बीडी कल्ला ने एक सभा के दौरान एक समर्थक को भारत माता की जयकारे लगाने से टोका और उन्हें सोनिया गांधी और राहुल गांधी के जयकारे लगाने को कहा। इसका वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस और बीडी कल्ला पर सोशल मीडिया पर हमले शुरु हो गए। यह वीडियो पूरे देश में चल रहा है।