जयपुर। पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर फिदायीन हमले को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व क्रिकेटर नवज्योत सिंह सिद्धू अपने बयान को लेकर लोगों के निशाने पर है। उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर निशाना साधा है। लोगों ने कपिल शर्मा शो पर पाबंदी लगाने की बात कही है और कईयों ने इस शो का बहिष्कार करने की अपील की है। पुलवामा में आतंकी हमले के बाद देश भर में गुस्सा है। इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। जवानों को श्रद्दांजलि दी जा रही है तो पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने और व्यापार बंद करने की बात कही जा रही है। इस दौरान ही नवजोत सिंह सिद्धू ने मीडिया से कहा कि कुछ लोगों की करतूत के लिए पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। हालांकि इन्होंने कहा कि यह हमला कायराना है। हमले की निंदा करता हूं। हिंसा को जायज नहीं ठहराया जा सकता है। नवज्योत के इस बयान के बाद वे लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों का मानना है कि आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। पाकिस्तान ही आतंक को संरक्षण देता है। उसकी शह पर भारत में आतंकी गतिविधियां व घटनाएं होती है। नवज्योत सिंह के हमले के बाद दिए बयान के बाद वे लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने नवज्योत सिंह के कार्यक्रमों का बहिष्कार करने की बात कही।