जयपुर । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज परिवहन नगर में कांग्रेस की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर भाजपा सरकार ने जिन विधवा, विकलांग एवं वृद्ध लोगों की पेंशन बंद कर दी है, उनकी पेंशन शुरु की जायेगी। राजस्थान का युवा भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी से परेशान है। भाजपा सरकार ने 15 लाख लोगों के रोजगार का वायदा किया था, लेकिन वो वादा झूठा निकला। खाद्य सुरक्षा गारन्टी कानून के तहत मिलने वाला गेंहू लोगों को नहीं मिल रहा है जिससे आम गरीब और मध्यमवर्गीय लोग परेषान है। जयपुर सहित पूरे राजस्थान में कच्ची बस्तियों और कॉलोनियों का नियमन करके कांग्रेस सरकार ने लाखों लोगों को पट्टे देकर उन्हें जमीन का अधिकार दिया था, जबकि भाजपा सरकार सिर्फ झूठी घोषणायें करती रही। भाजपा के मंत्री, विधायक और सांसद जनता से दूर हो गये, पूरे प्रदेष का विकास ठहर गया है, सड़के टूटी पड़ी हैं, पीने के पानी को लेकर लोग परेषान है, बिजली-पानी के दाम बढ़ गये लेकिन जनता के दर्द और परेषानी से भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक कोई सरोकार नहीं रखा। अब जब चुनाव आ गये हैं तब भाजपा नेता अपनी असफलताओं से ध्यान हटाने के लिये अपनी उपलब्धियां बताने की बजाय कांग्रेस पार्टी पर छीटांकशी करते रहते है। भाजपा नेताओं को अपनी असलियत जनता के सामने रखनी चाहिये। प्रदेश में आज इन पांच वर्षों में कोई भी मंत्री या विभाग ऐसा नहीं बचा है जिसके भ्रष्टाचार के कारनामे अखबार की सुर्खियों में नहीं छपे हों। पांच वर्ष के षासन में भाजपा सरकार सिर्फ अपने मंत्रीयों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने में ही लगी रही। अब वक्त आ गया है जब लोगों को भाजपा सरकार को सबक सिखाकर कांग्रेस की सरकार बनानी होगी।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजस्थान के सभी 50 हजार से ज्यादा बूथों पर वन बूथ 27 यूथ के फार्मूेले पर काम कर रही है। हर बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ता तैनात किये गये हैं जो घर-घर जाकर पांच वर्ष के भाजपा के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर लोगों को कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेगें। खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस की संकल्प रैलियों और राहुल गांधी की सभाओं में लाखों की तादाद में भीड़ जुटने से साबित हो गया है कि लोग भाजपा सरकार के षासन से दुखी हैं और लोगों ने भाजपा को हराकर कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है। खाचरियावास ने आज जयपुर के खातीपुरा स्थित परिवहन नगर में नागरिकों की सभा को सम्बोधित कर रहे थे।