जयपुर। राजस्थान के सीकर शहर में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के बाद पुलिस द्वारा लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को विहिप और बजरंग दल की ओर से जयपुर प्रांत में प्रदर्शन किया गया। साथ ही सभी जिलों में जिला कलक्टरों को सीएम वसुंधरा राजे के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जयपुर कलक्ट्रेट पर विहिप प्रांत मंत्री किशोरी लाल मीणा एवं बजरंग दल प्रांत संयोजक अशोक सिंह राजावत के नेतृत्व में विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। साथ ही जिला कलक्टर को सीएम व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। विहिप के प्रांत मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने बताया कि दो दिवस पूर्व सीकर में पुलिस प्रशासन की भेदभाव पूर्ण कार्रवाई से हिन्दू समाज में रोष है। प्रांत मंत्री किशोरी लाल मीणा ने बताया कि सीकर में हिन्दू महिलाओं के द्वारा निकाली जा रही गणगौर की संवारी पर कल्याणजी मन्दिर के पास संप्रदाय विशेष के युवकों ने महिलाओं को अपशब्द कह कर छेडख़ानी की। जिससे माहौल खराब हुआ। दूसरे दिन पुलिस ने भी हिन्दुओं के घरों में घुसकर परिवारों के साथ मारपीट की विहिप कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया। इसका संगठन ने विरोध जताकर ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन में मांग की गई कि हिन्दू महिलाओं के साथ अभद्रता एवं मारपीट करने वाले आरोपियों की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी हो। लाठीचार्ज और घरों में घुसकर मारपीट करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सीकर से हटाए। विहिप कार्यकर्ताओं पर लगे गलत मुकदमों को वापस लिया जाए। वहीं हिन्दू त्योहारों, शोभायात्रा, कलश यात्रा व धर्म यात्राओं के समय पुलिस सुरक्षा व्यवस्था लागू हो। इस दौरान चेतावनी दी कि मांगों पर गंभीरता से मंथन नहीं किया गया तो विहिप व बजरंग दल जन आंदोलन पर उतरेगा।

-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।

LEAVE A REPLY