नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर हो रहे उतार चढ़ाव के बीच केन्द्र सरकार इन दिनों एक नए पायलट प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। जिसके तहत अब देश में प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों का निर्धारण डेली डायनमिक प्राइसिंग के आधार पर किया जाएगा। इस पायलट प्रोजेक्ट के लिए केन्द्र ने शुरुआती चरण में देश के 5 शहरों का चयन किया है। जहां अब 1 मई से पेट्रोल व डीजल की कीमतों का प्रतिदिन निर्धारण किया जाएगा। केन्द्र ने जिन शहरों का चयन किया है, उनमें पुडुचेरी, वाइजैग, उदयपुर, जमशेदपुर व चंडीगढ़ है। केन्द्र का यह प्रयोग यदि इन शहरों में सफल होता है तो इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा। बता दें अभी तक देश में पेट्रोल व डीजल की कीमतों का निर्धारण सरकारी तेल कंपनियां अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा बाजार व क्रूड ऑयल के उतार चढ़ाव का ध्यान रखते हुए 15 दिनों के अंतराल पर किया जाता है। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रतिदिन कीमतों के निर्धारण को लेकर पेट्रोल डीजल के बेचान को लेकर सामने आने वाली दिक्कतों का अध्ययन करना और उन्हें दूर करने के उपायों पर मंथन करना है। यदि यह प्रोजेक्ट सफल रहा तो केन्द्र इसे पूरे देश में लागू कर देगा।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।