जयपुर 24 जुलाई। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि जयपुर में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जनता क्लीनिक खोले जाएंगे यहां सफल होने के बाद राज्य के बड़े शहरों में भी इनको खोला जाएगा। डॉ. शर्मा बुधवार को स्वास्थ्य भवन में प्रदेश भर में जनता क्लीनिक खोलने के सम्बंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि जनता क्लीनिक सरकार की राइट टू हैल्थ की परिकल्पना को मूर्त रूप देने की दिशा में सरकार के द्वारा उठाया जा रहा एक कदम है। इन क्लीनिकों का उद्देश्य शहरी आबादी में स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बैठक में सेवा प्रदाता कंपनियों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
चिकित्सा मंत्री डॉ. शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा में शामिल जनता क्लीनिक शीघ्र प्रारंभ करना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का सपना है कि राज्य का को भी नागरिक चिकित्सा सुविधाओं से वंचित न रहे। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए इनका बेहतर संचालन किया जाएगा।
डॉ. शर्मा ने बताया कि सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्रतिदिन 10 से 12 हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। हमारा प्रयास होगा कि जनता क्लीनिकों के माध्यम बड़े अस्पतालों में ओपीडी में आने वाले सामान्य बीमारियों के मरीजों की संख्या कम किया जाएं। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध अस्पतालों में मरीज भार कम होने से यहां गंभीर बीमारियों का बेहतर इलाज हो सकेगा। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि इन क्लीनिकों पर पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ लगाया जाएगा। यहां दवा वितरण और सैम्पल कलेक्शन का कार्य भी किया जाएगा। डॉ. शर्मा ने बैठक में अन्य प्रदेशों में इस तर्ज पर चले रहे चिकित्सा संस्थाओं से सम्बंधित प्रस्तुतिकरण देखा।
बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार ऋृसह ने अधिकारियों को इस सम्बंध में आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त मिशन निदेशक शंकर लाल कुमावत व संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।