पायलट को बधाई देने 21 मंत्री-विधायक पहुंचे, बड़ी संख्या में जुटे कार्यकर्ता
जयपुर. कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और राजस्थान के डिप्टी सीएम रहे सचिन पायलट के जन्मदिन के बहाने उनके समर्थक आज जयपुर में शक्ति प्रदर्शन किया। कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव की घोषणा होने के बाद बीते करीब दस दिन से पायलट गुट अधिक एग्रेसिव दिख रहा है। समर्थक विधायक दावा कर रहे हैं कि सचिन को सीएम बनाने की मांग में कई विरोधी गुट के सदस्य भी अब उनके साथ हैं। आज जयपुर के सिविल लाइंस में जुटे हजारों समर्थक व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा अब तक 21 मंत्री-विधायक पायलट को जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे। इनमें 3 मंत्री और 7 गहलोत समर्थक भी हैं। वहीं, बाड़ी (धौलपुर) से विधायक गिर्राज मलिंगा भी पायलट से मिलने पहुंचे। मलिंगा का आना सियासी तौर पर काफी अहम माना जा रहा है। मंगलवार सुबह से ही जयपुर के अलावा बूंदी, टोंक, कोटा, दौसा, भरतपुर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का पायलट के घर पहुंचना शुरू हो गया था। सचिन का जन्मदिन 7 सितंबर को है, लेकिन राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए वे कन्याकुमारी जा रहे हैं। इस कारण उन्होंने आज ही समर्थकों से मिलने का कार्यक्रम रखा। सुबह सचिन के समर्थक कार्यकर्ताओं के साथ दो विधायक सबसे पहले सचिन से मिलने पहुंचे। इनमें उनियारा (बूंदी) विधायक हरीश चंद्र मीणा, नीम का थाना (सीकर) विधायक सुरेश मोदी हैं। वहीं, महुवा (दौसा) से निर्दलीय और गहलोत समर्थक विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने भी पायलट से मुलाकात की। मसूदा (अजमेर) से कांग्रेस विधायक राकेश पारीक भी सुबह पूर्व डिप्टी सीएम से मिलने वालों में शामिल रहे। इसके बाद गहलोत समर्थक विधायक गंगा देवी पायलट से मिलने पहुंचीं। बामनवास (टोंक) विधायक इंद्रा मीणा ने पायलट को बधाई दी तो गहलोत समर्थक किशनगढ़ (अजमेर) से निर्दलीय सुरेश टांक भी पायलट से मिलने सिविल लाइंस पहुंचे। वन मंत्री हेमाराम चौधरी, परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला, पर्यटन राज्यमंत्री मुरारीलाल मीणा, श्रीमाधोपुर विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत, टोडाभीम (करौली) विधायक पीआर मीणा, रबतसर (नागौर) विधायक रामनिवास गवडिया, बांदीकुई (दौसा) विधायक जीआर खटाना, लाडनूं से विधायक मुकेश भाकर, चाकसू विधायक वेद प्रताप सोलंकी, विराटनगर(जयपुर) इंद्राज गुर्जर, दांतारामगढ़ से विधायक वीरेंद्र सिंह ने भी पायलट के घर जाकर शुभकामनाएं दीं। बधाई देने निवाई (टोंक) विधायक प्रशांत बैरवा और बयाना (भरतपुर) विधायक अमर सिंह भी पहुंचे। समर्थकों ने आज प्रदेश भर में कार्यक्रम किए गए। कल भी ब्लड डोनेशन कैंप सहित कई कार्यक्रम होंगे। राजधानी जयपुर में सिविल लाइंस में हर दीवार पर पायलट को जन्मदिन की शुभकामना देने वाले बैनर पोस्टर लगे हुए हैं।
– सबका सब्र का बांध टूटने वाला है: इंद्राज गुर्जर
सचिन पायलट समर्थक विधायक अब मुखर होकर उन्हें सीएम बनाने की मांग उठाने लगे हैं। पायलट समर्थक और विराटनगर (जयपुर) के विधायक इंद्राज गुर्जर और चाकसू विधायक वेद प्रकाश सोलंकी तो लगातार इसको लेकर बयान दे रहे हैं। सचिन के जन्मदिन से एक दिन पहले जयपुर में हुए समारोह में शामिल होने के बाद इन दोनों नेताओं ने पायलट को सीएम बनाने की खुलकर पैरवी की। उन्होंने पायलट को अब तक पद नहीं दिए जाने पर सवाल उठाते हुए सब्र का बांध टूटने तक की चेतावनी दे डाली। चाकसू (जयपुर) विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने सरकार के इशारे पर जयपुर शहर से पायलट के पोस्टर होर्डिंग हटवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने साफ कहा- सरकार होर्डिंग हटा सकती है। जनता के दिलों से पायलट को कोई हटाकर देखे। इंद्राज गुर्जर ने कहा- आप समझ सकते हैं पायलट ने राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाने में कितना बड़ा योगदान दिया था। उस आदमी को आप ज्यादा दिन तक डिनाई नहीं कर सकते। कितने दिन तक आदमी सब्र करेगा। जिस व्यक्ति ने पांच साल तक गांव-गांव ढाणी-ढाणी घूमकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का काम किया। 21 सीटों पर हमारी पार्टी सिमट गई थी। उस पार्टी को वापस 100 सीटों पर लाने का काम किया। उसे आप कितने दिनों तक घर बैठाकर रखोगे? कहीं न कहीं सब्र का बांध सबका टूटने वाला है। निवाई के जोधपुरिया धाम, जिसमें हमारे समाज का सबसे बड़ा मेला लगता है, उसमें मैं भी गया था। मैंने यह बात कही थी कि 2018 में सचिन पायलट का नाम लेकर न जाने कितने लोग चुनाव जीत गए। जब पायलट को जरूरत पड़ती है तो वो पीठ दिखाकर भाग जाते हैं। ऐसे लोगों को लोग देखेंगे। सामाजिक कार्यक्रम में कही गई बात पर आज भी कायम हूं। जिस व्यक्ति का नाम लेकर आप जीते, उससे अगर अब आप दूरी बनाकर बैठे हो तो उसे समाज और पूरे राजस्थान के लोग देख रहे हैं।

LEAVE A REPLY