Pilot

जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने आज कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गॉंधी के अध्यक्ष बनने से पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। पायलट ने यहां जारी बयान में कहा कि राहुल गॉंधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी देश के लोकतांत्रिक तथा संवैधानिक मूल्यों का संरक्षण करते हुए देश की बहुलतावादी संस्कृति को बनाए रखने के लिए काम करेगी।

उन्होंने राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनके अध्यक्ष बनने पर पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि राहुल ने पूर्व में कांग्रेस को जो दिशा प्रदान की है उससे पार्टी का हर कार्यकर्ता अपने आपको सशक्त महसूस कर रहा है।

LEAVE A REPLY