delhi. रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने आज रेल भवन में ऐसी 22 जोड़ी रेल सेवाओं के विस्तार की घोषणा की जो भारतीय रेल व्यवस्था में चल रही हैं। इससे देश के विभिन्न हिस्सों के बीच अतिरिक्त संपर्क मुहैया करवाया जा सकेगा। इस अवसर पर रेल बोर्ड के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार यादव, रेल बोर्ड के यातायात सदस्य श्री गिरीष पिल्लई और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलों के बीच में रुकने में लगने वाले अतिरिक्त समय को घटाने के लिए और ‘परिसंपत्तियों का पूरा दोहन करने’ पर जोर देते हुए हमने भारतीय रेल के विभिन्न मंडलों में कई रेलों का विस्तार करने का फैसला लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि विस्तार का पहला सफल प्रयोग गतिमान एक्सप्रेस पर किया गया था जिसे आगरा से ग्वालियर तक बढ़ाया गया था और बाद में वहां से झांसी तक। इसी अनुसार 22 जोड़ी रेल सेवाओं का निम्नलिखित विस्तार इन क्षेत्रों के विकास में मदद करेगा और हमारे संसाधनों का उपयोग उनकी पूर्ण सीमा में करने में मदद करेगा।
इन विस्तारित हिस्सों पर विस्तार और निर्धारित ठहराव इस प्रकार हैः-

क्र. स.

रेलगाड़ी संख्या और नाम

कहां तक विस्तार

विस्तारित हिस्सों पर ठहराव

1.

18107/18108

राउरकेला-कोरापुट एक्सप्रेस

जगदलपुर

जेपोर, कोटापार रोड

2.

14369/24369–14370/24370

बरेली-सिंगरौली / शक्तिनगर एक्सप्रेस

टनकपुर

बरेली सिटी, इज्जतनगर, पीलीभीत, मझोला पकरिया

3.

14630/14629

फिरोज़पुर – लुधियाना कैंट सतलुज एक्सप्रेस

चंडीगढ़

साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली), न्यू मोरिंडा

4.

24887/24888

बाड़मेर – हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस

ऋषिकेश

रायवाला

5.

18213/18214

दुर्ग – जयपुर एक्सप्रेस

अजमेर

दुर्गापुरा

6.

19710/19709

कामाख्या – जयपुर कविगुरु एक्सप्रेस

उदयपुर

अजमेर, भीलवाड़ा, चंदेरिया, मावली, राणाप्रतापनगर

7.

20889/20890

हावड़ा – विजयवाड़ा हमसफर एक्सप्रेस

तिरुपति

ओंगोले, नेल्लोर, रेनीगुंटा

8.

22604/22603

विल्लूपुरम – खड़गपुर एक्सप्रेस

पुरुलिया

(1 दिन के लिए)

हिजली, मिदनापुर, बिश्नुपुर, बांकुड़ा, आद्रा

9.

18416/18415

पूरी – बरबिल एक्सप्रेस

राउरकेला

केंडपोसी, चाईबासा, चक्रधरपुर, मनोहरपुर

10.

22632/22631

बीकानेर – चेन्नई अनुव्रत एक्सप्रेस

मदुरई

चेन्नई एग्मोर, तांबरम, चेंगलपट्टू, विल्लूपुरम, वृद्धाचलम, अरियालुर, श्रीरंगम, तिरुचिरापल्ली, दिन्दिगुल, कोडैकनाल रोड

11.

22913/22914

बांद्रा (टी) – पटना हमसफर एक्सप्रेस

सहरसा

बेगूसराय, खगड़िया

12.

12473/12474

श्री माता वैष्णो देवी कटरा – अहमदाबाद सर्वोदय एक्सप्रेस

गांधीधाम

वीरमगाम, ध्रांगधरा, समाखयाली

13.

19301/19302

यशवंतपुर – इंदौर एक्सप्रेस

डॉ. अंबेडकर नगर

कोई नहीं

14.

66019/66020

सलेम – कटपड़ी मेमू (एमईएमयू)

अराक्कोनम

मुकुंदरायपुरम, वलजह रोड, शोलिंगहुर

15.

68433/68434

कटक – ब्रह्मपुर मेमू

इच्छापुरम

रास्ते में आने वाले सब स्टेशन

16.

64511/64512

सहारनपुर – नंगल डैम मेमू

ऊना हिमाचल

रास्ते में आने वाले सब स्टेशन

17.

67249/67250

सिकंदराबाद – तांडूर मेमू

चित्तपुर

मनतट्टी, नवांदगी, कुरगुंटा, सेरम, मलखेड रोड

18.

79457/79458/79459/79460

सुरेंद्रनगर – ध्रांगधरा डेमू

बोटाड

कुंडली, रानपुर, चूडा, लिंबडी, वाधवान सिटी, जोरावरनगर, सुरेंद्रनगर गेट, सुरेंद्रनगर

19.

74906/74907

उधमपुर – जम्मू तवी डेमू (डीईएमयू)

पठानकोट

रास्ते में आने वाले सभी स्टेशन

20.

77673/77674

मिरयलागुड़ा – काचेगुड़ा डेमू

नाडिकुडे

कोंड्रापोल हॉल्ट, विष्णुपुरम, पांडुगुला

21.

59121/59120

प्रताप नगर – छोटा उदयपुर पैसेंजर

मोटी सादली

पडालिया रोड

22.

58526/58525

विशाखापट्नम – प्लासा पैसेंजर

ब्रह्मपुर

रास्ते में आने वाले सब स्टेशन

इस विस्तार की योजना मौजूदा रेलगाड़ियों के अपने आखिरी स्टेशनों पर इंतजार करने की अवधि का उपयोग करते हुए बनाई गई है। ये विस्तार कोचिंग स्टॉक का ज्यादा लाभकारी उपयोग करने में मदद करेगा और भारतीय रेल के राजस्व को बढ़ाएगा। उपरोक्त रेलगाड़ियों का विस्तार मौजूदा परिसंपत्तियां का अधिकतम उपयोग करते हुए किया गया है।

LEAVE A REPLY