जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी.गुप्ता ने सभी राजकीय विभागोें को उनके कार्यालयों में प्राप्त होने वाले परिवाद, प्रार्थना-पत्र, परिवेदनाओं पर प्राप्ति रसीद आवश्यक रूप से दिये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव एवं विभागाध्यक्षों को निर्देश दिये हैं कि राजकीय पत्र व्यवहार करते समय अपने कार्यालय एवं अधिकारी की ई-मेल आईडी भी अंकित की जाये।
राज्य सरकार ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर सभी विभागों को निर्देशित किया हैं कि परिवाद, परिवेदना एवं आवेदन पत्रों की प्राप्ति रसीद दिया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त ई-मेल आईडी से प्राप्त होने वाले पत्रों, परिवेदनाआें एवं प्रार्थना पत्रों को भी वैध अधिकारिक दस्तावेज माना जाए। उल्लेखनीय है कि कई कार्यालयों द्वारा प्राप्ति रसीद न दिये जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही है। मुख्य सचिव ने परिपत्र की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान दिये हैं।