नई दिल्ली। यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। पहले जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सीएम अखिलेश व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। वहीं सोमवार को कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली में सीएम अखिलेश ने पीएम मोदी के हमले का जवाब उसकी अंदाज में करार दिया। अखिलेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हमने 24 घंटे बिना किसी बाधा के विद्युत आपूर्ति दी। प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे देश के लोगों को सच्चाई बताए। गौरतलब है कि फतेहपुर रैली के दौरान पीएम मोद ने विद्युत आपूर्ति के मामले में अखिलेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया था। अखिलेश ने कहा कि पीएम श्मशान व कब्रिस्तान की बात करते हैं, उनको ना जाने से ये सब कौन बताता है। नौबत यह आ गई कि अब तो गधे के भी विज्ञापन होने लगे हैं। गुजरात के लोग गुजरात के गधों का प्रचार कराते हैं। टीवी पर जो विज्ञापन आता है उसमें गधा आता है। ऐसे में अब हम सदी के महानायक से कहेंगे कि गुजरात के गधों का प्रचार बंद कीजिए। अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस से दोस्ती मैंने दिल बड़ा करके की है। दिल बड़ा हो तो दोस्ती भी लंबी चलती है। बसपा नकदी वालों की पार्टी है, वो हमारी बुआ है और बिना नकदी के उनके यहां कुछ भी नहीं होता। अखिलेश मंगलवार को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में तीन सभाओं को संबोधित करेंगे। उनमें सबसे दिलचस्प अमेठी के रामलीला मैदान में होने वाली जनसभा भी शामिल है। अमेठी से सपा के मौजूदा विधायक और मंत्री गायत्री प्रजापति चुनाव लड़ रहे हैं। जिन पर हाल ही सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद यूपी पुलिस ने गैंगरेप और यौन शोषण का मामला दर्ज किया था। इस लिहाज से यहां प्रचार करना उनके लिए विवादों को जन्म दे सकता है। वहीं 23 फरवरी को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अमिता सिंह के समर्थन में प्रचार करेंगे।