नई दिल्ली। खादी विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन की डायरी और कैलेंडर में महात्मा गांधी के बजाय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का मामला सियासी जंग में तब्दील हो गया है। महात्मा गांधी के पोते तुषार गांधी ने इस मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कह चुके हैं कि बापू को अब खादी कमीशन से राम-राम कह देना चाहिए। उधर, कांग्रेस ने भी इस मुददे पर सरकार को आडे हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की बात कही है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पीएम मोदी को सिर्फ अपनी पब्लिकसिटी से मतलब है। मोदी खुद को राष्ट्रपिता से बड़ा दिखाना चाहते हैं। सूट-बूट की मोदी सरकार ऐसा नहीं कर पाएंगे। भाजपा गांधीजी की विरासत को देश के जेहन से मिटाना चाहती है। गांधीजी की तस्वीर हटाना बड़ा गुनाह है। इसके लिए दोषी अधिकारियों को बर्खास्त करना चाहिए। प्रधानमंत्री की तस्वीर हटाकर गांधीजी की लगानी चाहिए। उधर, खादी कमीशन के अध्यक्ष विनय सक्सेना ने सफाई दी कि कमीशन की डायरी व कलेण्डर पहले भी गांधीजी की तस्वीर के बिना छपते रहे हैं। गांधीजी की तस्वीर छापने का कोई नियम नहीं है। पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल खादी को बढ़ावा देने के लिए किया है।

LEAVE A REPLY