-केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल भी थे साथ
जयपुर। बीकानेर के हीरालाल सोभागमल रामपुरिया स्कूल के 27 सदस्यीय दल ने शाला की 19 छात्राओं के साथ नई दिल्ली में संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। बीकानेर के सांसद केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने दल के सदस्यों की प्रधानमंत्री से भेंट करवाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर बीकानेर की छात्राएं गदगद व अभिभूत हो गइर्ं ।
उन्होंने मेघवाल का आभार जताया और कहा कि उनकी दिल्ली यात्रा सार्थक हो गई है। प्रधानमंत्री ने उनसे कई सवाल भी पूछे एवं उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री से मिलने के लिय छात्राओं ने गुरुवार को बीकानेर लौटने के अपने आरक्षित रेल टिकट को भी निरस्त करवा दिया। दल के साथ शाला की प्रधानाचार्य श्रीमती अनुराधा जैन एवं अन्य शिक्षिकाएं भी थीं। इससे पूर्व छात्राओ ने नई दिल्ली के यूथ क्लब में राजस्थान की रंगारंग सस्कृति की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की, जिसमें भवाई नृत्य को विशेष रुप से सराहा गया। दल के सदस्यों के संसद भ्रमण के साथ लोकसभा व राज्यसभा की कार्यवाही भी देखी।