जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और पत्रकार चन्दन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि चन्दन मित्रा अपनी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये सदैव याद किये जायेंगे।
अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहाः “चन्दन मित्रा जी को उनकी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने मीडिया की दुनिया के अलावा राजनीति में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के लोगों और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”