जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में संचालित विभिन्न लोककल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को सराहा है और अन्य राज्यों को भी ऐसे कार्यक्रम संचालित करने को कहा है। उन्होंने प्रदेश में चल रही भामाशाह योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर, न्याय आपके द्वार सहित राज्य के व्यापक जनसुनवाई कार्यक्रम की प्रशंसा की है। प्रधानमंत्री एवं शाह ने नई दिल्ली में आयोजित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की ओर से दिये गये प्रस्तुतीकरण को सराहा और राजस्थान में विगत तीन वर्षों में हुए विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने बैठक में प्रदेेश से संबंधित विभिन्न मुद्दों को भी पुरजोर तरीके से उठाया। राजे ने भाखड़ा व्यास प्रबंधन बोर्ड में संबंधित राज्यों के अलावा केन्द्र से एक पूर्णकालिक चैयरमेन नियुक्त करने की मांग रखी। साथ ही उन्होंने बोर्ड में राजस्थान कैडर से एक सदस्य (सिंचाई) नियुक्त किये जाने का भी आग्रह किया। श्रीमती राजे ने कहा कि राजस्थान को परियोजना से उसके हिस्से का पूरा पानी मिलना सुनिश्चित हो। राजे ने बैठक में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में किये गये सुधारों पर प्रस्तुतीकरण देते हुए बताया कि प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता बेहतर करने के लिये स्कूलों का एकीकरण किया गया है। साथ ही पांच हजार माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत किया गया है। सरकारी स्कूलों में करीब 10 लाख नामांकन बढ़े हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में जनसुनवाई का कार्यक्रम व्यापक रूप से चल रहा है। मंत्रिगण निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियमित जनसुनवाई करते हैं। मुख्यमंत्री निवास पर पर अधिकारी नियमित जनसुनवाई करते हंै। वहीं राज्य सरकार ने अनूठी पहल करते हुए सरकार आपके द्वार और आपका जिला आपकी सरकार के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याओं को जाना है। मुख्यमंत्री ने बताया प्रदेश में डिजिटल कार्यक्रम तेजी से चलाया जा रहा है। इसमें ‘भामाशाह योजना’ के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। राजे ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश की योजनाओं, कार्यक्रमों एवं अन्य निर्णयों की जानकारी के लिए सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म का प्रभावी उपयोग किया जा रहा है। फेसबुक, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफाम्र्स पर जरूरी जानकारियां तुरंत अपडेट की जाती हैं। इसी का परिणाम है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाम्र्स पर फाॅलोअर के मामले में राजस्थान दूसरे राज्यों से काफी आगे है।

LEAVE A REPLY