जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज राजस्थान के चुनावी दौरे पर है। प्रत्याशियों की घोषणा के बाद पीएम मोदी की यह पहली सभा है, जो अलवर में हो रही है। इस सभा में जबरदस्त उत्साह देखा गया है कार्यकर्ताओं के बीच। हजारों कार्यकर्ता सुबह ग्यारह बजे तक रैली स्थल तक पहुंच गए थे। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती की भी आज चुनावी सभाएं है। आज मायावती सवाई माधोपुर और करौली में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। फिर 26 नवम्बर को जयपुर के आमेर, भरतपुर, बांदीकुई, दौसा में चुनावी रैलियां करेगी। एक दिसम्बर को भरतपुर, नदबई, बांदीकुई में तो दो दिसम्बर को जालौर, सूरतगढ़, गंगानगर और आहोर में चुनावी सभाएं करेगी। इस बार बसपा ने राज्य की दो सौ विधानसभा में से 192 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। पहले कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन गठबंधन नहीं होने पर बसपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं।