
दिल्ली। लम्बे समय से एम्स में भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने अचानक पीएम नरेन्द्र मोदी रविवार रात को पहुंचे। वे करीब आधे घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रहे। इस दौरान वाजपेयी के स्वास्थ्य के बारे में चिकित्सकों से बात की। रविवार रात को पीएम मोदी ने बिना सिक्योरिटी और रूट के अपने घर एम्स तक का सफर तय किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सात लोक कल्याण मार्ग से एम्स तक ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए पहुंचे।
पीएम मोदी बिना सुरक्षा और प्रोटोकॉल के ही अस्पताल पहुंचे थे, इसलिए एम्स प्रशासन को भी उनके आने की जानकारी नहीं थी। पीएम मोदी रात करीब नौ बजे अस्पताल आए और 15-20 मिनट तक यहां रुके रहे।
हालांकि वाजपेयी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में अस्पताल की ओर से कोई ताजा बयान जारी नहीं किया गया है। लेकिन पिछले हफ्ते सूत्रों ने कहा था कि उनकी हालत में कुछ सुधार हो रहा है। वाजपेयी किडनी में खराबी से कार्डियो थोरेसिक सेंटर के गहन चिकित्सा कक्ष में हैं। किडनी में संक्रमण, छाती में संकुलन और यूरिन की समस्या से जूझ रहे हैं। मधुमेह के शिकार वाजपेयी का एक ही गुर्दा काम कर रहा है। वाजपेयी डिमेंशिया से जूझ रहे हैं।