नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बिहार और देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के भ्रष्टाचार के आरोपों में इस्तीफा ना देने से नाराज नीतीश कुमार ने यह कदम उठाया है, जिससे महागठबंधन में टूट तय मानी जा रही है।
उधर, सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने टिवट्र पर ट्वीट करते हुए महागठबंधन से अलग होने पर नीतीश कुमार को बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लडऩे और जुडऩे में नीतीश कुमार को बहुत बधाई। सवा सौ करोड़ नागरिक ईमानदारी का स्वागत और समर्थन कर रहे हैं। यह देश और विशेष कर बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर कदम है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक होकर लडऩा, आज देश और समय की मांग है। पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद दूसरे भाजपा नेताओं ने नीतीश कुमार को बधाई दी है।