उदयपुर। वंदे भारत एक्सप्रेस में वंदे मातरम का जय घोष खूब गूंजा। पीएम मोदी के हरी झंडी दिखाने के साथ उदयपुर के सिटी रेलवे स्टेशन से जैसे ही वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना हुई, वंदे मातरम का जय घोष गूंज उठा। गाड़ी में सवार यात्रियों ने भी जमकर वंदे मातरम का जयघोष लगाया। राजस्थान की तीसरी वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाई। दोपहर 12:30 बजे सिटी रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधि, जनता और यात्री शामिल हुए। राजस्थान समेत तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में रेल कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 9 वंदे भारत ट्रेनों का शनिवार को शुभारंभ हुआ। उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी भी मौजूद थे। रेलवे के अनुसार उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस सुविधाओं और कवच तकनीक सहित उन्नत सुरक्षा सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें वातानुकूलित श्रेणी के एक एग्जीक्यूटिव एवं सात कुर्सीयान कोच शामिल हैं। उदयपुर-जयपुर वंदे भारत एक्सप्रेस नियमित रेल सेवा 25 सितंबर से संचालित होगी। गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत सप्ताह में 6 दिन (मंगलवार को छोड़कर) चलेगी। ये उदयपुर से 07.50 बजे रवाना होकर दोपहर 2.05 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 20980, जयपुर-उदयपुर वंदे भारत जयपुर से दोपहर 3.45 बजे रवाना होकर रात 10 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इस गाड़ी का राणा प्रतापनगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर व किशनगढ़ स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने रविवार को राजभवन से उदयपुर- जयपुर के बीच चलने वाली नई वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह में वर्चुअल रूप में भाग लिया। उन्होंने राजस्थान के लिए इसे महत्वपूर्ण बताते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है।उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वर्चुअल रूप में 9 वंदे भारत ट्रेन का शुभारंभ किया। उदयपुर में तीसरी वंदे भारत ट्रेन को उन्होंने हरी झंडी दिखाकर उसका वर्चुअल उद्घाटन किया।

LEAVE A REPLY