The meeting of the Policy Commission today was held in New Delhi under the chairmanship of PM Narendra Modi. PM Modi held New India's Vision
The meeting of the Policy Commission today was held in New Delhi under the chairmanship of PM Narendra Modi. PM Modi held New India's Vision

नई दिल्ली। नीति आयोग की आज नई दिल्ली में पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सभी राज्यों के सीएम आए। धरने के चलते दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व उनकी सरकार कोई प्रतिनिधि बैठक में नहीं ओ। बैठक में पीएम मोदी ने विकास दर को दो अंक में ले जाने की बात कहते हुए देश के सभी मुख्यमंत्रियों के समक्ष न्यू इंडिया का विजन रखा।

नीति आयोग की चौथी बैठक में मोदी ने कहा कि नीति आयोग ही देश में बड़ा व ऐतिहासिक बदलाव ला सकता है। आर्थिक वृद्धि दर को दो अंकों में पहुंचाने के लिए कई सख्त कदम उठाने पड़ेंगे। किसानों की आय दोगुनी करने, पिछड़े जिलों के विकास, आयुष्मान भारत व दूसरे योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार की योजनाओं का मकसद देश का विकास है।

इन योजनाओं से न्यू इंडिया का विजन हासिल करना है। बैठक में बाढ़ पीडित राज्यों को हर संभव मदद देने का वादा किया। मोदी ने आयुष्मान भारत योजना, समग्र शिक्षा अभियान, मुद्रा योजना, जन-धन योजना और स्टेंड अप इंडिया जैसी योजनाओं के बारे में कहा कि इससे करोड़ों लोगों को लाभ मिला है।

LEAVE A REPLY