pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje
pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje

राजस्थान को दी बड़ी सौगात, ईस्टर्न कैनाल को मंजूरी का वादा, जयपुर के अमरुदों के बाग में पीएम नरेन्द्र मोदी की जनसभा

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को जयपुर आए। मोदी अमरुदों के बाग में केन्द्र व राज्य की सरकारी योजनाओं के लाखों लाभार्थियों को संबोधित किया। भारत माता की जय के साथ मोदी ने कहा कि राजस्थान अपनी संस्कृति के साथ जिस तरह से स्वागत-सत्कार करता है, उसे वे आज अनुभव कर रहे हैं। यह विशाल जनसमूह जन मत भी बता रहा है। राजस्थान हमेशा से ही स्नेह बरसाता रहा है। इसके लिए ह्रदय से आभारी हूं। वीरों की इस धरती को नमन करता हूं। राजस्थान में शक्ति व भक्ति का संगम है। महाराणा प्रताप व सूरजमल के प्रताप, भामाशाह के दान, पन्नाधाय का बलिदान यहां का हिस्सा है। रंग-बिरंगी साफे, सुरीले गीत, मर्यादित रीति यह राजस्थान की पहचान है। अन्न उत्पादक हो या राष्ट्र सीमाओं की रक्षा की चुनौती को पूरा करने के लिए राजस्थान सदियों से प्रेरणा देता रहा है। राजस्थान प्रगति के पथ पर है। केन्द्र व राज्य की सरकार जनता के जीवन को ऊपर उठाने के लिए प्रयास कर रही है। इक्कीस सौ करोड़ की तेरह योनजाओं का मुझे शिलान्यास का सौभाग्य मिला है। राजस्थान की संस्कृति से वे अभिभूत है। ये सभी प्रोजेक्ट शहरी विकास व स्मार्ट सिटी से जुड़े हुए हैं। जीवन को सुगम बनाएंगे, ये सभी प्रोजेक्ट। पीएम मोदी ने सीएम वसुंधरा राजे के ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को मंजूर करने का वादा किया।

– गहलोत सरकार पर प्रहार
पीएम मोदी ने पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि साढ़े चार साल पहले राजस्थान की क्या स्थिति थी, वे सभी जानते हैं। वसुंधरा राजे को किन परिस्थितियों में राजस्थान मिला और आज राजस्थान किस स्थिति में पहुंच गया है, वह जनता जानती है। कांग्रेस राज में सिर्फ पत्थर गड़ने का काम हुआ, धरातल पर कोई योजना नहीं हुई। बाड़मेर में आज रिफाइनरी पर तेजी से काम चल रहा है। मोदी ने कहा कि हमारा एकमात्र एजेण्डा है विकास, विकास और विकास। हर व्यक्ति के जीवन को सरल, सहज और सुगम बनाने के लिए सराकरी योनजाएं लागू कर रहे हैं। भाजपा सरकारों में न तो योजना लटकती है, न अटकती है और न ही उलझती है। पहले की सरकारें साफ नीयत से काम नहीं कर रही ती। राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में खूब काम हो रहा है। योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंच रहा है।

पीएम मोदी ने सीएम वसुंधरा राजे के कार्यक्रमों व नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान के लाभार्थियों के मुंह से सरकारी योजनाओं के लाभ सुनकर पता चलता है कि राजस्थान में जनता के हित में खूब काम हो रहे हैं। मैं वसुंधरा राजे को इस कार्य के लिए बधाई देता हूं। मोदी ने कहा कि देश व राज्य में एक वर्ग ऐसा है, जो भाजपा, मोदी व वसुंधरा राजे का नाम सुनते ही उस पर बुखार चढ़ जाता है। 2022 तक जब आजादी के 75 साल हो जाए तब किसान की आय दुगुनी करने के प्रयास में लगे हैं। केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत बखूबी काम कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अमरुदों के बाग में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाखों लाभार्थियों के जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। संबोधन से पहले मोदी ने इक्कीस सौ करोड़ की शहरी व जलदाय विकास की तेरह परियोजना का बटन दबाकर शिलान्यास किया। इस मौके पर सीएम वसुंधरा राजे ने लाखों लाभार्थियों को संबोधित किया। पीएम मोदी ने नवनियुक्त मदन लाल सैनी को पार्टी का अनुशासित कार्यकर्ता बताते हुए कहा कि उनके साथ वे राजस्थान में खूब घूमे हैं। सीएम वसुंधरा राजे ने तेरह लाभार्थियों, हाड़ौती व जोधपुर के किसानों से पीएम मोदी से मिलवाया। इन्होंने मोदी का अभिनंदन किया।

 

LEAVE A REPLY