India will make 12 MoUs during Modi visit

जयपुर। पीएम नरेन्द्र मोदी ने एम्स और सफदरजंग अस्पताल में पाचं बड़ी चिकित्सा सुविधाओं का शुभारंभ किया। सफदरजंग अस्पताल में तो देश की सबसे बड़ी इमरजेंसी सेंटर शुरु किया है। इसमें करीब पांच सौ बेड है, जो अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है। यह देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर है। पीएम मोदी ने एम्स की तीन परियोजनाएं व सफदरजंग अस्पताल में नवनिर्मित सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक व इमरजेंसी ब्लॉक का शुभारंभ किया है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस यह देश का सबसे बड़ा इमरजेंसी सेंटर है।

वैसे इमरजेंसी ब्लॉक में पहले से मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक 260 बेड का ही इस्तमाल हो रहा है। विधिवत उद्घाटन के बाद उम्मीद है कि पूरी क्षमता के अनुसार इसमें मरीजों का इलाज हो सकेगा। इसके अलावा वह एम्स में देश के पहले नेशनल एजिंग सेंटर के निर्माण की आधारशिला भी रखी इसमें बुजुर्गों के इलाज के लिए 200 बेड व शोध की सुविधा होगी। इसके अलावा पीएम एम्स व ट्रॉमा सेंटर के बीच बने अंडरपास व धर्मशाला का उद्घाटन भी किया।

LEAVE A REPLY