गुवाहाटी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार चीन सीमा के समीप ब्रह्मपुत्र नदी पर बने देश के सबसे लंबे धौला सादिया पुल का विधिवत् उदघाटन कर देश को समर्पित किया। असम को अरुणाचल से जोडऩे वाले 9.15 किलोमीटर लंबे पुल का उद्घाटन कर पीएम मोदी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ इसका जायजा लिया। इससे पूर्व पीएम मोदी के गुवाहाटी हवाई अड्डे पहुंचने पर असम के सीएम सर्वानंद सोनवाल ने स्वागत किया। बता दें देश की रक्षा जरुरतों के लिहाज से यह पुल कारगर साबित होगा। पुल निर्माण से दोनों राज्यों के बीच की दूरी घटेगी, वहीं चीन सीमा के समीप ही होने के कारण गोला बारुद, हथियार सहित अन्य संसाधन सहजता से पहुंचाए जा सकेंगे। यह पुल 60 वजनी युद्धक टैंक का वजन भी झेल सकता है। चीन सीमा से इसकी हवाई दूरी महज 100 किलोमीटर से कम है। पीएम असम के पूर्वी हिस्से में राजग सरकार के तीन साल पूरे होने के जश्न का आरंभ करेंगे।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY