नई दिल्ली। यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब आगामी 6 राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनावों पर अपनी नजरें गढ़ा दी है। इसी उद्देश्य से पीएम मोदी ने शुक्रवार को झारखंड सहित ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और केरल के भाजपा सांसदों को नाश्ते पर आमंत्रित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने सांसदों से उनके क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जाना और आमजन तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रचारित और प्रसारित करने की बात कही। इस दरम्यान पीएम मोदी ने सांसदों को सोशल मीडिया पर विशेष फोकस करने की सलाह दी। ताकि आमजन से सीधे संवाद कायम हो सके। बैठक के बाद पीएम व सांसदों के बीच हुई चर्चा की जानकारी देते हुए संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कहा कि पीएम ने सरकार की नीतियों सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों से सीधे जुड़े। आगामी लोकसभा चुनाव मोबाइल के जरिए ही लड़ा जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि आप अपने क्षेत्रों में तभी सफल हो पाएंगे। जब सरकार की योजनाओं से क्षेत्र के हर शख्स को लाभांवित करेंगे।
-जनप्रहरी एक्सप्रेस की ताजातरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए यहां लाइक करें।