pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje
pm Modi, jaipur relly, BJP, one religion, public service, people, cm Vasundhara Raje

जयपुर। जयपुर में जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसी का नाम लिए राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार पर खूब प्रहार किए। कांग्रेस पर तंज कसते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस राज में सिर्फ कागजों में घोषणा हुई। धरातल पर कुछ नहीं हुआ। बाड़मेर में रिफाइनरी पर बोलते हुए कहा कि राजस्थान का बच्चा-बच्चा जानता है कि अब रिफाइनरी के लिए क्या हो रहा है।

पहले तो सिर्फ पत्थर गड़ने के काम हुए थे। गरीबों के कल्याण के लिए कांग्रेस की कोई नीति नहीं रही। वह तो सिर्फ अपने परिवार और नेताओं की सोचती रही। इस वजह से कांग्रेस पूरे देश से गायब हो चुकी है। मोदी ने कहा कि बाड़मेर में आज रिफाइनरी पर तेजी से काम चल रहा है। हमारा एकमात्र एजेण्डा है विकास, विकास और विकास। हर व्यक्ति के जीवन को सरल, सहज और सुगम बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं लागू की है। कांग्रेस सरकारों की तरह भाजपा सरकारों में न तो योजना लटकती है, न अटकती है और न ही उलझती है।

साफ नीयत के साथ सबके विकास और सबके साथ के भरोसे के आधार पर काम करते हैं। जनसभा में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी कहा कि कांग्रेस ने कभी भी गरीबों व किसानों के लिए कुछ नहीं किया। किसानों के पहली बार पचास हजार रुपए तक के कर्जे माफ किए गए। कांग्रेस ने सिर्फ बातें करते रहें। हमने राजस्थान की जनता की खुशहाली पर ध्यान दिया और बीमारु राज्य से बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY