नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के चार दिवसीय दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की अगुवाई के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचकर सभी को चौंका दिया। प्रधानमंत्री मोदी बिना किसी वीआईपी तामझाम के एयरपोर्ट पर पहुंच गए। पीएम के काफिले के लिए किसी रुट को बंद नहीं किया गया। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। प्रधानमंत्री पद पर अपने इस कार्यकाल के दौरान हसीना की यह पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा है। शेख हसीना के आगमन पर खुशी जताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के आपसी रिश्ते को नई ऊंचाईयों पर ले जाया जाएगा। करीब 7 वर्षों बाद भारत दौरे पर शेख हसीना के साथ असैन्य परमाणु सहयोग व रक्षा सहित 25 द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना जताई जा रही है। दोनों देशों के प्रधानमंत्री शनिवार को विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। वहीं भारत बांग्लादेश को सैन्य आपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने की घोषणा कर सकता है। शेख हसीना अपने दौरे के दौरान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और विपक्ष की नेता सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी। वहीं अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जाने के साथ ही भारतीय उद्योगपतियों से मिलने का भी उनका कार्यक्रम है। वे वर्ष 1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगी।
-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए यहां लाइक करें।