जयपुर। प्रधानमंत्री मोदी जहां विकास के मुददों को लेकर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे, उसी सभा में प्रधानमंत्री को राज्य में साढ़े चार वर्ष में हुए भ्रष्टाचार और कुशासन पर भी पक्ष रखना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रताप सिंह खाचरियावास ने यह मांग करते हुए राज्य सरकार पर आरोप लगाए कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार, जुल्म और अन्याय से परेशान है। मुख्यमंत्री और मंत्रियों का जनता से सीधा संवाद नहीं है। राज्य में भाजपा सरकार सभी मोर्चों पर विफल रही है। राज्य सरकार की विफलताआें को प्रधानमंत्री की यात्रा से छिपाया नहीं जा सकता।
खाचरियावास ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे में भीड़ जुटाने के लिए स्कूलों को बंद किया गया है, सरकारी कर्मचारियों को डराकर बुलाया जा रहा है। पीएम को सभा में बताना चाहिए कि अच्छे दिन कब आएंगे। 15 लाख रुपए खाते में कब आएंगे। पेट्रोल-डीजल सस्ता कब होगा। पीएम ने जो वादे किए थे, वे सभी अधूरे हैं।जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन की तैयारियों को लेकर वार्ड नंबर 23, 24, 26, 30 में बैठक की गर्इं। उन्होंने बैठक में सम्मेलन में ज्यादा से ज्यादा लोगों से पहुंचने की अपील की। सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 8 जुलाई को सुबह 10 बजे, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे और 9 जुलाई को आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र और मालवीय नगर में मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन होगा।