Daughters, burden daughter, Our ancestors,pm Narendra Modi

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरुदों के बाग में सात जुलाई को होने वाली जनसभा में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। राज्य सरकार ने सभा स्थल तक पीएम मोदी को हेलिकॉप्टर से ले जाने की अनुमति राजस्थान हाईकोर्ट से मांगी है। आज राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश के.एस.झवेरी की खंडपीठ ने सरकार की अर्जी को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने सभा स्थल व आस-पास हेलीपैड बनाने की अनुमति दी है।

हाईकोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद अमरुदों के बाग या सवाई मानसिंह स्टेडियम परिसर में हेलीपैड बनाया जाएगा, वहां से वे कार से सभा स्थल तक पहुंचेंगे। गौरतलब है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं। सांगानेर एयरपोर्ट से सभा स्थल की दूरी अधिक होने और सुरक्षा को देखते हुए एसपीजी के निर्देश पर राज्य सरकार ने हेलिकॉप्टर से पीएम मोदी के सभा स्थल तक पहुंचने की अनुमति हाईकोर्ट से मांगी।

LEAVE A REPLY